Fri. Jan 31st, 2025

रोजगार देने वाला बनकर समाज को नई दिशा देने का कार्य करें युवा–प्रो. राकेश पांडेय

सिद्धार्थनगर-–27 मई 2022

रोजगार देने वाला बनकर समाज को नई दिशा देने का कार्य करें युवा–प्रो. राकेश पांडेय

स्नातक संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक केंद्रीय स्नातक आयोग के गठन समेत चार बिंदुओं पर संगठन की मांग/अनपढ़ों से छुटकारा पाने के लिए राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभाएं

सिद्धार्थनगर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राकेश पांडेय ने कहा कि बेरोजगारी खत्म करने के लिए युवाओं को स्वरोजगार का मध्यम वर्गीय मार्ग अपनाना होगा। संगठन का मूल मंत्र रोजगार देने वाला बनना चाहिए।

प्रो. राकेश पांडेय विजय सुधा फार्मेसी कॉलेज बर्डपुर में अखिल भारतीय स्नातक संघ के जिला कार्यकारिणी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कहा कि राजनीति में व्याप्त खामियों समेत अनपढ़ों को दूर करने के लिए युवा पीढ़ी को राजनीति में आने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सरकार से स्नातक संघ की चार प्रमुख मांग शामिल हैं। जिसमें सरकारी परीक्षा निशुल्क हो, परीक्षा के केंद्र दूर होने पर निशुल्क यात्रा, केंद्रीय स्नातक आयोग का गठन करने, स्नातकों को मनरेगा के तर्ज पर सरकारी जॉब में रोजगार गांरटी देने जैसे बिंदु शामिल हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ता निर्माण, कार्यकारिणी का गठन, कार्यक्रम करने, कोष की चिंता, कार्यालय खोलने पर जोर दिया। कार्यक्रम को प्रदेश महामंत्री डॉ. अरुण कुमार प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्ष केके गुप्ता, प्रदेश मंत्री चंद्रेश द्विवेदी, आईटी सेल के क्षेत्रीय संयोजक अमित त्रिपाठी, बस्ती मंडल अध्यक्ष शेषमणि प्रजापति, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शारदा कुमारी ने भी संबोधित किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि को बुद्ध की प्रतिमा और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सदस्यता अभियान के अहम योगदान देने पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शारदा कुमारी को विशेष रूप से सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में कैलाश मणि त्रिपाठी, आत्मा राम पटेल, नितेश पांडेय, अभय श्रीवास्तव, पंकज पासवान, अर्जुन पासवान, शुभम श्रीवास्तव, रंजना जायसवाल, रामशरण, आलोक पासवान, सुनील कुमार शामिल थे।

Related Post