Sat. Apr 19th, 2025

रोड दुर्घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत व नारी शक्ति के तत्वधान पर श्रीमती प्रभावती देवी कन्या इंटर कॉलेज कठौतिया रमवापुर में बच्चों को यातायात नियमों को बताकर किया गया जागरुक

सिद्धार्थनगर/दिनाँक-25-11-020

रोड दुर्घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत व नारी शक्ति के तत्वधान पर श्रीमती प्रभावती देवी कन्या इंटर कॉलेज कठौतिया रमवापुर में बच्चों को यातायात नियमों को बताकर किया गया जागरुकblank blank blank

=========
*थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थऩगर*
======
*रामअभिलाष त्रिपाठी* पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा यातायात नियमों के सम्बन्ध जागरुकता/ नारी शक्ति सशक्तिकरण अभियान के क्रम में मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व श्री उमेश शर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में आज *रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर* द्वारा श्रीमती प्रभावती देवी कन्या इंटर कॉलेज कठोतिया रमवापुर मे यातायात जागरूकता /नारी शक्ति अभियान के क्रम में युवाओं को रोड दुर्घटनाओ को रोकने के दृष्टिगत यातायात नियमों को बताकर वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया । आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रीना चौधरी शिक्षिका ज्योति त्रिपाठी व माया चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे ।

(News 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post