रोहित नदी में कटान हुआ तेज, ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से लगाई गुहार…
मछली गांव बड़ाहरा घाट पर रोहिनी नदी के किनारे का दबाव बादने से मछली गांव की तरफ कटान तेजी से हो रही है, जिसमे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है यहां तक कि देवी देवताओं का स्थान समय माता का मंदिर का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है जिससे लोगो का कहना है कि बरसात का मौसम आता है सम्बन्धी विभाग के अधिकारियों क्रमचारी जहमत नहीं ले रहे हैं. विभाग के अधिकारियों द्वारा कटान रोकने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा है,इससे ग्रामीणों में काफी रोष है, शासन प्रशासन के इस रवैया से सैकड़ों गांव के लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
आपको बताते चलें कि क्षेत्र के प्रधान अद्या पासवान, प्रधान रामप्रीत पासवान, पूर्व प्रधान बलभ पासवान, माया देवी, चंचल नायक, दारा नायक अरुण कुमार मिश्रा, शिव विशाल मिश्रा,ओमप्रकाश मिश्रा, रमेश यादव, सुग्रीव पासवान, भोला पासवान, गणेश यादव, राममिलन, फिरोज खान, वसीम अहमद, सोमई, प्रमोद मिश्रा सहित सभी लोगो ने कहा की विभाग द्वारा कटान रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की मांग की है। जिससे क्षेत्रवासी में कोई दहशत न हो..
( महराजगंज ब्यूरो की रिपोर्ट..)