Sat. Jan 4th, 2025

लक्ष्मीपुर ब्लॉक का बड़ा घोटाला 89 लाख रुपए का शौचालय घोटाला , ग्राम पंचायत टेड़ी के प्रधान समेत नियुक्त सचिव बालू सीमेंट ईंट नाली खाने के साथ डकार गए

लक्ष्मीपुर ब्लाक का बडा घोटाला जाने – नवासी लाख रूपए का शौचालय घोटाला ग्राम पंचायत टेढ़ी के प्रधान समेत नियुक्त सचिव बालू सीमेंट ईंट नाली खाने के साथ डकार गए 89 लाख रुपए का शौचालय

(न्यूज़ 17 इंडिया सह-संपादक विश्वामित्र मिश्र की रिपोर्ट…..)

महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र सबसे बड़ा घोटाला , विभागीय अधिकारी मौन, ग्रामीण ने दिया सीएम को शिकायत पत्रblank

प्रदेश सरकार ने प्रदेश के ग्राम पंचायतों के विकास में पारदर्शिता लाने का फरमान भले ही जारी कर दिया है ।लेकिन फरमान का असर जिम्मेदार अधिकारी पर नहीं पड़ रहा है । अधिकारी व प्रतिनिधि पूर्ववत के ही तरह वर्तमान शासन के आदेश को तांख पर रख कर कार्य कर रहे हैं । प्रतिनिधि समेत नियुक्त अधिकारी को पूर्व के तरह योगी सरकार में भी हरियाली ही दिखाई दे रहा है।जिसका परिणाम प्रदेश के महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत टेढ़ी में 89 लाख रुपए के शौचालय के घोटाला से देखने को मिल रहा है ।जब कि यहां प्रधान की प्रधानी सड़क,नाली खड़ंजा आवास समेत विकास को लेकर घपले में जा चुका है ।प्रधानी जाने के बाद शौचालय घोटाला एक नया मामला पैदा हो गया है । जिस पर पर्दा पड़ा था । लेकिन गांव के एक ब्यक्ति शपथ पत्र देकर डीएम व प्रदेश के सीएम से सचिव व प्रधान पर कार्रवाई कराते हुए घोटाले के नवासी लाख रूपए का रिकवरी कराने के साथ संबंधित पर एफआईआर भी दर्ज कराने का मांग किया है ।blank
लक्ष्मीपुर क्षेत्र ग्राम पंचायत टेढ़ी गांव के रहने वाले शैलेश कुमार चन्द्रभान ने डीएम डॉक्टर उज्जवल कुमार व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शपथपत्र के साथ एक शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि वर्ष 2016 से 2020 व 2021 तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत शासन से आए ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण के लिए लगभग एक करोड़ से अधिक रूपए आए खाते से विना शौचालय का निर्माण कराए ही नवासी लाख रूपए निर्माण के नाम पर भारतीय स्टेट बैंक के शाखा मोहनपुर से चेक के माध्यम से दूसरे के खाते में आहरण कर लिया गया है ।जब की शासकीय धन का भूगतान के लिए ग्राम पंचायत नियुक्त सचिव समेत ग्राम पंचायत के प्रधान का संयुक्त हस्ताक्षर हैं । इस नवासी लाख रूपए के शौचालय के घोटाला तब पकड़ में आया है जब भारतीय स्टेट बैंक के शाखा मोहनपुर के खाता संख्या 35740474413 प्रोडक्ट ओडी पर्सनल लोन कैरेंसी स्टाफ ,दिनांक 25जून 2016 चेक नंबर 935737 से 6600.00,935740 से 6000.00हजार,935743से 72000.00हजार,933544से 12000,00हजार 935745 से 1200000,00 एक लाख बीस हजार ,935742से 120000,00एक लाख बीस हजार ,935751 से 120000,00 एक लाख बीस हजार रूपए से लेकर 28नवंबर 2019तक चेक नंबर 430332 तक 12000 हजार रूपए का निकासी जारी रहते हुए 89 लाख रूपए शौचालय के निर्माण के नाम पर निकल गए। लेकिन शौचालय बना नहीं ।ग्राम पंचायत के प्रधान व सचिव ने किस करीबी ब्यक्ति के खाते में रूपए डाल कर कैसे 89 लाख रूपए का घोटाला किया है वह कौन सा ब्यक्ति है जो अपने खाते में रूपए लेकर भारत सरकार का महत्त्वाकांक्षी योजना स्वच्छत भारत के अभियान को चुनौती दे दिया है । जब कि प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक इस अभियान पर इतना गंभीर है । कि भारत सरकार के पीएम नरेंद्र मोदी व प्रदेश सरकार के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता अभियान के लिए सड़कों पर झाड़ू लगाकर पुरे देश व प्रदेश को संदेश दिया था ।blank blank
शिकायत कर्त्ता शैलेश कुमार ने डीएम महराजगंज को शपथ पत्र में यह भी लिखा है कि निकासी हुए रूपए के स्टेट मेंट के अनुसार समिति का गठन कराकर घोटाले के हुए 89 लाख रूपए की जांच कराकर संबंधित पर विधिक कार्रवाई कराते हुए रिकवरी कराएं जाए ।

वहीं शिकायत कर्ता शैलेश कुमार ने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी शिकायत पत्र देकर महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के गांव टेढ़ी के (89 lakh)नवासी लाख रूपए के घोटाला को अवगत कराते हुए लिखा है कि जिले को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है जब कि टेढ़ी गांव में शौचालय निर्माण के नाम पर सचिव व ग्राम प्रधान के द्वारा ग्रामनिधि के एकाउंट नंबर 6 ग्रामनिधि से 89 लाख रूपए शौचालय निर्माण के नाम पर घोटाला कर लिया है । पुरे गांव के लोग बाहर खुले में शौच के लिए मजबूर हैं । गांव के चारों तरफ जंगल व नेपाल राष्ट्र से निकलने वाली रोहिन नदी है । जिससे बिषैले किड़े मकोड़े से ज़हां गांव के लोगों में खतरा है । वहीं जंगल नेपाल राष्ट्र से जुड़े होने के कारण ग्रामीणों के जंगली जानवर से भी ज्यादा खतरा है । शासन के द्वारा दिए शौचालय निर्माण के लिए नवासी लाख रूपए की रिकवरी कराकर गांव के लोगों को पुनः शौचालय उपलब्ध कराए जाएं ।
इस संबध में डीपीआरओ महराजगंज बीके बर्मा का कहना है कि मामला संज्ञान में शौचालय निर्माण के नाम पर निकासी हुए इतने बड़े धनराशि की रिकवरी भी होगी । संलिप्त लोगों पर विधिक कार्यवाही भी होगी । दोषी किसी भी किमत पर बख्शे नहीं जाएगे।

Related Post