लखनऊ -अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले बयान पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी की प्रतिक्रिया
लखनऊ – “आज अखिलेश यादव को बुलडोजर चलने पर बहुत बड़ी पीड़ा हो रही है, जिस प्रकार से उन्होंने अपनी शासन सत्ता में रहते हुए तमाम माफियाओं की संपत्तियों को बनवाने का काम किया था। और जिस तरह माफियाओं के साथ मिलकर लूट खसोट कर संपत्ति इकट्ठा की थी स्वाभाविक है कि योगी आदित्यनाथ जी के बुलडोजर चलने से इसकी पीड़ा अखिलेश यादव को हो रही है।
लेकिन आज उनके किए-कराए पर योगी आदित्यनाथजी पानी फेर रहे हैं। माफियाओं की लगभग 16 सौ करोड़ की संपत्ति नेस्तनाबूद हो गई है। योगी आदित्यनाथ सरकार में माफियाओं की संपत्ति पर बुलडोजर इसी तरह चलता रहेगा। इसके लिए अखिलेश यादव कितनी भी चिंता करें योगी आदित्यनाथजी के द्वारा माफियाओं के खिलाफ चलाया गया बुलडोजर अब थमने वाला नही है, क्योंकि कानूनी रूप से जिस तरह से प्रदेश की संपत्तियों को माफियाओं के साथ मिलकर जिन जिन लोगो ने प्रदेश की संपत्ति को लूटा है अब यह बुलडोजर थमने वाला नही है।
प्रेस विज्ञप्ति :- राकेश त्रिपाठी बीजेपी प्रवक्ता द्वारा निःशुल्क प्रकाशन हेतु जारी.