लखनऊ उत्तरप्रदेश जुडी से खबर:-
CDO श्रावस्ती बनाए गये 2017 बैच के IAS ईशान प्रताप सिंह , बरेली में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बरेली&एसडीएम सदर पद पर पर थे तैनात।
2016 बैच के कुमार हर्ष को विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है , CDO श्रावस्ती थे हर्ष बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं।
यह और इसके साथ में कई स्थानांतरण भी किए गए हैं दो और प्राधिकरण के VC की भी तैनाती हुई है किंतु नियुक्ति विभाग छुपा रहा है उक्त सूचना।
(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया ब्यूरोकॉर्डिनेटर राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट)