लखनऊ- उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना के कारण निराश्रित हुए बच्चों के लिए (“बाल सेवा योजना”) की शुरुआत की है
कोरोना के कारण अनेक बच्चों ने अपने माता व पिता को खो दिया है ऐसे बच्चों के देखभाल,उनके लिए सम्मानजनक और उन्नति के अवसर सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की शुरुआत की है।
जिन बालिकाओं ने अपने माता-पिता को खोया है ऐसी स्थिति में बालिकाओ की शादी हेतु योगी सरकार ₹1.01लाख उपलब्ध कराएगी ।
उत्तरप्रदेश की योगी सरकार अनाथ बच्चों की देखभाल हेतु ₹ 4.000 प्रति माह बच्चे की दर से वित्तीय सहायता दी जाएगी।
10 वर्ष के कम आयु के बच्चों के जिनके अभिभावक नही हैं ऐसे बच्चों को केंद्र सरकार की सहायता से योगी सरकार द्वारा संचालित बाल संरक्षण गृह में रहने की व्यवस्था की जाएगी ।
स्कूल में पढ़ने वाले अथवा व्यवसायिक कोर्स करने वाले बच्चों को ,जिन्होंने कोरोना के कारण अपने पैरेंटस व कानूनी अभिभावक को खोया है उनके लिए लैपटॉप या टैबलेट की व्यवस्था की जाएगी ।
( न्यूज़ 17 इंडिया संपादक राजकुमारमिश्रा की रिपोर्ट…)