Fri. Apr 4th, 2025

लखनऊ :- एन.डी.आर.एफ ने एन.सी.सी कैडेट को सिखाए आपदा से बचने के उपाय..

लखनऊ :- एन.डी.आर.एफ ने एन.सी.सी कैडेट को सिखाए आपदा से बचने के उपाय..blank blank blank blank

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल लखनऊ  की एक विशिष्ठ प्रशिक्षित टीम ने दिनांक 20/09/21 को मनोज कुमार शर्मा कमाण्डेंट के दिशा निर्देशन में NCC के संयुक्त वार्षिक प्रक्षिक्षण शिविर -213 का आयोजन किया।बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्व विद्यालय विद्या विहार , रायबरेली रोड , लखनऊ में NCC कैडेट को एनडीआरएफ की विशिष्ट प्रक्षिक्षण टीम के द्वारा क्षमता संवर्धन कार्यक्रम आयोजित कर NCC कैडेटो को प्रशिक्षण दिया सर्वप्रथम निरीक्षक बिनय कुमार आपदा के निहितार्थ एवं एनडीआरएफ की कार्यशैली पर व्याख्यान दिया। तत्पश्चात् उनकी टीम द्वारा भूकम्प में लगने वाली चोटो को स्थिर करना , एवं ध्वस्त ढांचे में फंसे व्यक्तियों को विभिन्न तरीको से बाहर निकालने व स्थानीय संसाधनों की मदद से बचाने का तरीका सिखाया गया। जिसमें कम्बल , रस्सी एवं बोरी से स्ट्रेक्चर बनाना शामिल हैं। बिनय कुमार ने भूकम्प के दौरान घायलों का अस्पताल पूर्व की जाने वाली चिकित्सा के बारे में बताया जिसमें मुख्य रूप से सिर में चोट लगनें , आँख में चोट लगनें , हाथ एवं पैर में फैक्चर हो जाने एवं उन चोटों को स्थिर करने का तरीका बतायां इसके अलावा दिल के दौरे का प्राथमिक उपचार भी बताया गया।
इस अवसर पर एनडीआरएफ की तरफ से निरीक्षक बिनय कुमार एव 07 जवान शामिल रहे तथा NCC की तरफ से कमांडिंग ऑफिसर गौतम गुहा एव 365 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। COVID – 19 के नियमों को ध्यान रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

प्रेस विज्ञप्ति :- एनडीआरएफ टीम द्वारा समाचार प्रकाशन हेतु निःशुल्क जारी…

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464