Fri. Jan 10th, 2025

लखनऊ के कृष्णा नगर थाने के पीछे स्थित होटल मूवमेंट की तीसरी मंजिल पर कमरा नंबर 310 में गुरुवार दोपहर प्रेमी युगल राहुल (21) और नैंसी (21) का मिला शव

ब्रेकिंग न्यूज़/लखनऊ-सरोजनीनगर 07-08-020

  1. लखनऊ के कृष्णा नगर थाने के पीछे स्थित होटल मूवमेंट की तीसरी मंजिल पर कमरा नंबर 310 में गुरुवार दोपहर प्रेमी युगल राहुल (21) और नैंसी (21) का मिला शव blank blank blank

*लखनऊ के कृष्णा नगर थाने के पीछे स्थित होटल मूवमेंट* की तीसरी मंजिल पर कमरा नंबर 310 में गुरुवार दोपहर प्रेमी युगल राहुल (21) और नैंसी (21) का शव मिला। होटल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो युवती का शव सोफे पर पड़ा था। जबकि युवक ने नायलॉन की रस्सी से पंखे के सहारे फांसी लगा ली थी। पुलिस के मुताबिक, प्रेमिका की गला दबाकर हत्या करने के बाद युवक ने फांसी लगाई।
मौके पर पहुंचे दोनों के परिजनों ने हंगामा किया और एक-दूसरे पर आरोप लगाए। पुलिस के मुताबिक, प्रेमी युगल बुधवार दोपहर घर से निकले थे। देर रात युवती के परिजनों ने सरोजिनी नगर थाने में बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। एसीपी कृष्णा नगर दीपक कुमार सिंह के मुताबिक, राहुल इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था। उसके पिता रामचंद्र लखनऊ पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रोफेसर हैं।
उनकी पत्नी गायत्री बाराबंकी में परिवहन विभाग में बड़े बाबू के पद पर हैं। छोटा बेटा आर्यन भी पॉलीटेक्निक परिसर में स्थित आवास में रहकर पढ़ाई करता है। वहीं, नैंसी के पिता राजकुमार वर्मा सचिवालय के श्रम विभाग में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी भानुमति बीमा अस्पताल में कार्य करती हैं। परिवार सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के चुंगी तिराहा स्थित बीमा अस्पताल परिसर में रहता है। एसीपी के मुताबिक, राहुल व नैंसी के बीच चार साल से प्रेम प्रसंग था। इसकी जानकारी दोनों के परिवारों को थी। लेकिन जब बात शादी तक पहुंची तो कुछ अनबन हो गई और नैंसी राहुल से दूरी बनाने लगी। रिश्तों में आईं गलतफहमियां दूर करने के लिए बुधवार दोपहर नैंसी राहुल के साथ निकली थी, लेकिन वह राहुल की साजिश से अंजान थी। पुलिस के अनुसार, राहुल अपनी कार में एक नायलॉन की रस्सी भी ले गया था।

एसीपी के मुताबिक, राहुल और नैंसी ने बुधवार दोपहर 12:40 पर होटल मूवमेंट में कमरा बुक किया। शाम चार बजे नाश्ते में फास्ट फूड का ऑर्डर किया। रात में खाना खाने के दौरान ही कहासुनी के बाद दोनों में झगड़ा हुआ होगा। आशंका है कि राहुल ने खाने के साथ आए कांटे-चम्मच से नैंसी के पेट, सीने और गर्दन पर कई वार किए। इसके बाद नैंसी का गला दबाकर सोफे पर ही मौत के घाट उतार दिया। फिर राहुल ने नायलॉन की रस्सी से पंखे के कुंडे में फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

(फ़ाइल चित्र)

(लखनऊ से न्यूज़ इंडिया संवाददाता राजन द्विवेदी की रिपोर्ट……….)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464