लखनऊ/दिनाँक 10 जून 2023
लखनऊ के नगर आयुक्त से मिलकर भारतीय उद्योग किसान व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन–अजय त्रिपाठी “मुन्ना”
“बरसात से पहले राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज, जानकीपुरम सहित शहर के सभी नाला एवं नालियों की साफ सफाई की मांग की”
भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल (पंजी०) के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मेयर प्रत्याशी लखनऊ भाजपा नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश गुप्ता के नेतृत्व में (11) सदस्य प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपकर यह मांग किया कि बरसात से पहले पूर्व में हुए दिक्कतों को देखते हुए फैजुल्लागंज,जानकीपुरम सहित राजधानी लखनऊ के सभी बाजारों एवं मोहल्लों की नाला नाली हर हाल में साफ करा दी जाए।
अजय त्रिपाठी मुन्ना ने नगर आयुक्त से कहा कि पिछली बार के बरसात में फैजुल्लागंज, जानकीपुरम के अधिकांश मोहल्लों में काफी पानी भर गया था, जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। पिछली बरसात में जितनी भी दिक्कतें हुई वह नाला नाली की सफाई न होने के कारण हुई पुनः बरसात आने वाली है उसके पहले अगर सभी नाला नालियों की साफ-सफाई न हुई तो पुनः एक बार फैजुल्लागंज, जानकीपुरम सहित पूरा शहर जलमग्न हो जाएगा जिसकी वजह से शहरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
आज के प्रतिनिधिमंडल में अजय त्रिपाठी मुन्ना, रितेश गुप्ता, हाफ़िज़ जलील अहमद सिद्दीक़ी,राम शंकर राजपूत, राजेश शुक्ला, सुरेंद्र पाल सिंह, ताज खान, अजय अवस्थी बंटी, अनुज साहू, मो० ज़हीर,दीपक शर्मा मौजूद थे।
भवदीय:–ताज खान