बिग ब्रेकिंग/लखनऊ
दिनांक-27-06-020
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय की हालत बेहतर लो-बीपी और शुगर लेबल कम होने की वजह से बिगड़ी थी तबियत
मेदॉता अस्पताल में चैकअप के बाद लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पॉडे की हालत बेहतर। बीपी लो और शुगर लेबल कम होने की वजह से बिगड़ी थी तबीयत। सुबह से ठीक नहीं थी तबीयत पर फिर भी स्मार्ट सिटी की ज़रूरी मीटिंग में भाग लेने गये थे सुजीत पॉडे।. बीमार होने पर भी लगातार काम किया दिन भर उन्होने । स्वास्थ्य में सुधार होने से मेदॉता हॉस्पिटल से दो घंटे में छुट्टी मिल जायेगी। पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय जी को।