ब्रेकिंग-लखनऊ
लखनऊ के बड़े कारोबारी ने लगाई फाँसी,नही मिला कोई सुसाइड नोट
लखनऊ के विभूतिखण्ड स्थित प्लूमेरिया अपार्टमेंट (ए) ब्लॉक में रहने वाले होटल कारोबारी अश्विन कपूर (उम्र लगभग 55) ने देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उनका शव लटका देखकर पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। जिससे कारण स्पष्ट नहीं हो सका। पड़ताल की जा रही है।
इंस्पेक्टर विभूतिखण्ड संजय शुक्ला के मुताबिक 10 वें माले में फ्लैट नम्बर दो निवासी अश्विन कपूर अपनी पत्नी सुशैना देवी के साथ रहते थे। पत्नी ने बताया कि टीवी देखने के बाद दोनों अपने अपने कमरों में सो गए। इसी बीच उनकी आंख खुली तो कमरे में रस्सी से छत के कुण्डे से अश्विन का शरीर लटका देखा। अश्वनी की दो बेटियां हैं, जो एक निजी एयरलांइस में काम करती हैं। उनकी एक बेटी सिंगापुर जबकि दूसरी बेटी खाड़ी देश में है। बताया जा रहा है कि मृतक अश्विन कपूर का नैनीताल समेत कई शहरों में होटल हैं। इसके साथ ही वह बिल्डर भी थे।