लखनऊ :- नखास से चौक जाने वाले रास्ते पर लगाई जा रही दुकानो के अतिक्रमण के कारण अक्सर लगा रहता है जाम…
नखास से चौक जाने वाली आधी सड़क पर बेंच डालकर पटरी दुकानदारों द्वारा किया जा रहा अवैध कब्जा, जिसके चलते सड़क पर चलना हुआ मुश्किल,सूत्रों की माने तो पटरी दुकानदार यूनियन द्वारा जिम्मेदार लोगों तक पहुंचाया जाता है हर महीने हफ्ता की रकम.जिसके चलते आधी सड़क पर अवैध कब्जा कर तखत और बेंच लेकर लगाई जा रही दुकान,नखास से चौक जाने वाले रास्ते पर गाड़ी की बात छोड़िए,पैदल चलना हुआ मुश्किल वाहनों की लगती है लंबी लंबी कतार अक्सर लगा रहता जाम, लोगो को आवागमन में होती है परेशानी.आखिर राजधानी में किसकी मिली भगत के चलते सड़क पर हो रहे अतिक्रमण के कारण अक्सर लोग लंबी जाम का होते हैं रोजाना शिकार…