लखनऊ-पशुधन घोटाला मामले में फरार आईपीएस अरविंद सेन को हजरतगंज पुलिस ने लिया हिरासत में,हजरतगंज कोतवाली मैं आईपीएस अरविंद सिंह से की जा रही है पूछताछ 
अभी कुछ दिनों पहले ही फरार आईपीएस अफसर अरविंद सेन ने कोर्ट में किया था सरेंडर ।
अरविंद सेन को हजरतगंज की पुलिस ने 24 घण्टे के लिया रिमाण्ड पर ।
लखनऊ-पशुपालन विभाग में आटे की सप्लाई के नाम पर हुए करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े में पूर्व डीआईजी अरविन्द सेन से पूछताछ की गई।
24 घंटे की रिमाण्ड पर आये अरविन्द सेन ने कुबूला कि इस फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी आशीष राय से उनके सम्बन्ध थे लेकिन वह उसके साथ किसी कृत्य में शामिल नहीं थे।
कई जरूरी सवालों पर अरविन्द सेन ने कोर्ट में ही जवाब देने को कहा।
(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट…..)