Sat. Feb 1st, 2025

लखनऊ पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में!!चेकिंग के दौरान पकड़ी गई बिहार जा रही 145 पेटी अवैध शराब

blank

लखनऊ- 18 सितंबर 2024

लखनऊ पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में!!चेकिंग के दौरान पकड़ी गई बिहार जा रही 145 पेटी अवैध शराब

लखनऊ ब्यूरो। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार पुलिस आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ एवं जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के कुशाल निर्देशन में अवैध मदिरा की बिक्री,परिवहन व तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत अवैध शराब के तस्करी, निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु अपराध निरोधक क्षेत्र में देर रात रोड चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में थाना आशियाना पुलिस टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही में आबकारी टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर शहीद पथ पर (औरंगाबाद अंडरपास के पास) बताए गए ट्रक को पकड़ने हेतु चेकिंग अभियान शुरू की। कुछ समय बाद मुखबिर द्वारा बताए गए नंबर का ट्रक आते देख उसे रोक कर चेक किया गया, तो उसमें पंजाब में बिक्री हेतु अनुमन्य Seagram’s Imperial reserve grain whisky ब्रांड की 145 पेटी शराब एवं 50 पेटी भूसी की बोरियां बरामद हुई। जिसे बिहार प्रांत में बेचने हेतु लखनऊ के रास्ते से बिहार ले जाया जा रहा था।

पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा इस कार्यवाही में ट्रक के ड्राइवर धर्मेंद्र पुत्र आजाद सिंह निवासी जटीपुर थाना सालखना जिला पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया। अभियुक्त छह चक्का ट्रक जिसका नंबर UP 37 AT 5922 को ले जा रहा था,जिसे कब्जे में लिया गया। अभियुक्त धर्मेंद्र ने बताया गया कि उसे यह ट्रक सोनीपत में प्रदीप दहिया एवं कुलदीप गुलिया द्वारा दिया गया था जिसे उसे बिहार तक ले जाना था।

ट्रक के ड्राइवर के केबिन को चेक करने पर गाड़ी के कागजात के साथ-साथ टैक्स इनवॉइस का पेपर भी मिला, जिस पर भेजने एवं प्राप्त करने वाली फर्म के रूप में कबीरा एंटरप्राइजेज अमृतसर पंजाब एवं सिलीगुड़ी सप्लायर्स वेस्ट बंगाल अंकित था।
इस सफल कार्यवाही में थाना आशियाना से प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह, एसआई अमरपाल अग्निहोत्री, एसआई सुनील यादव, एसआई अभिषेक कुमार, संदीप शर्मा, कार्तिकेय यादव व पियूष कुमार शामिल थे।

वहीं आबकारी टीम निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह सेक्टर 12, निरीक्षक लक्ष्मी शंकर बाजपाई क्षेत्र 3, निरीक्षक प्रदीप भारती प्रवर्तन 1, विजय कुमार, कुंज बिहारी मिश्रा व उमेश कुमार शामिल थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *