Mon. Mar 31st, 2025

लखनऊ-प्रदेश के किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए शहर के बाजार तक नहीं जाना होगा

लखनऊ-प्रदेश के किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए शहर के बाजार तक नहीं जाना होगाblank

योगी सरकार किसानों को गांव के पास ही हाट और बाजार उपलब्‍ध कराने की योजना पर कर रही तैयारी।,

राज्‍य सरकार के निर्देश पर मण्‍डी परिषद पहले चरण में प्रदेश भर में 53 ग्रामीण हाट और बाजार तैयार कर रहा है।

30 करोड़ की लागत से बन रहे इन ग्रामीण बाजारों में किसानों की जरूत की हर सुविधा उपलब्‍ध होगी।

किसान इन बाजारों में सब्‍जी, अनाज और फल समेत सभी तरह की फसल बेच सकेंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों में तैयार हो रहे इन बाजारों में बारिश और धूप से बचाव की सुविधा के साथ पेयजल, शौचालय, शेडेड प्लेटफार्म व अन्‍य जरूरी सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जाएंगी।

(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक राजकुमारमिश्रा की रिपोर्ट….)

Related Post