लखनऊ/दिनाँक-06 जनवरी 2021
लखनऊ-बदायूं और मुरादनगर की घटना पर सीएम योगी का सख्त एक्शन,बदायूँ कांड की जांच एसटीएफ/मुरादनगर कांड की जांच एसआईटी को दी गई
बदायूं कांड की जांच एसटीएफ करेगी,
मुरादनगर कांड की जांच एसआईटी करेगी।
बदायूं में महिला से गैंगरेप के बाद हत्या की जांच यूपी एसटीएफ को दी गई।
मुरादनगर में श्मशान घाट की छत गिरने से हुई मौत की जांच एसआईटी की टीम करेगी।
बदायूं में महिला से गैंगरेप और बेरहमी से हत्या के मामले में सीएम योगी नाराज।
सीएम ने एडीजी बरेली से मांगी रिपोर्ट।
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए गए निर्देश।
पीड़ित परिवार की मदद का दिया आदेश।
(लखनऊ से न्यूज़ इंडिया संपादक राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट)