Fri. Feb 7th, 2025

लखनऊ :- बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा निकाला गया एकमुश्त समाधान योजना जुलूस

लखनऊ :- बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा निकाला गया एकमुश्त समाधान योजना का जुलूस

blank blank blank

यूपी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए निकाली है एकमुश्त समाधान योजना

लोगों को इस योजना के प्रति जागरुक करने के उद्देश से निकाला गया जुलूस

अधिशासी अभियंता ठाकुरगंज संजीव मिश्रा के नेतृत्व में निकाला गया जुलूस

जुलूस में एसडीओ बालाघाट पुरुषोत्तम कुमार व एसडीओ ठाकुरगंज एंव चौपटिया सतवेन्दर यादव व कई जूनियर इंजीनियर सहित बिजली विभाग के तमाम कर्मचारी रहे मौजूद

यह जुलूस बिजली विभाग के चौपटिया उप केंद्र से शुरू हो कर कटरा बिजन बेग, ककड़ पार्क, तम्बाकु मंडी, नगरिया, राधाग्राम इलाके की तमाम गलियों से होता हुआ बालागंज इलाके में जा कर खत्म हुआ

लोगो को बताया गया कि 30 नवम्बर तक चलने वाली इस योजना का वो लाभ उठाएं

Related Post

You Missed