लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी के कार्यकाल में डिफेंस हब बन रहा है उत्तरप्रदेश…
उत्तरप्रदेश डिफेंस कॉरिडोर के लखनऊ नोड में ब्रह्मोस ऐरोस्पेस नेक्स्ट जनरेशन की मिसाइल बनाएंगी, जिसमे रक्षा उद्योग की सहायक इकाइयों के बनने से हजारो लोगों को रोजगार मिलेगा। ब्रह्मोस ऐरोस्पेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रबंध निदेशक डॉ सुधीर कुमार मिश्रा ने मंगलवार को सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को बताया कि उत्तरप्रदेश इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत लखनऊ में अगले तीन सालों में ब्रह्मोस मिसाइल की नेक्स्ट जनरेशन सौ मिसाइल की योजना है। अभी नागपुर और हैदराबाद में इन मिसाइलों के निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने डीआरडीओ रक्षामंत्रालय की इस पहल का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए लखनऊ में आवश्यक भूमि के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी,जिससे प्रदेश के विकाश के साथ कई हजार लोगों के लिए रोजगार सृजन होगा। वही यूपीडा के सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना के आ जाने से यूपी डिफेंस कॉरिडोर को और बढ़ावा मिलेगा।
ब्रह्मोस नेक्स्ट जनरेशन मिसाइल उत्पादन के लिए करीब 200 एकड़ जमीन की जरूरत होगी, इस परियोजना को पूरा करने 300 करोड़ रुपये का निवेश होगा। जमीन उपलब्ध हो जाने के तीन महीने के अंदर सिविल कार्य धरातल पर शुरू हो जाएगा।
इस अवसर पर औद्योगिक विकाश मंत्री सतीस महाना ने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल परियोजना यूपी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है,सितंबर महीने तक इस परियोजना का शिलान्यास संभव है।