Sat. Jan 4th, 2025

लखनऊ में पत्रकारों ने हर्षोल्लास के साथ सूचना निदेशक शिशिर सिंह,आई.ए.एस.का मनाया जन्मदिन..

लखनऊ में पत्रकारों ने हर्षोल्लास के साथ सूचना निदेशक शिशिर सिंह,आई.ए.एस.का मनाया जन्मदिन..

blank blank

लखनऊ, 11 दिसम्बर 2021

लखनऊ-आज सूचना निदेशक शिशिर सिंह, आई.ए.एस. का जन्मदिन बड़े ही उमंग व उल्लास के साथ पत्रकारों ने मनाया। उक्त अवसर पट वरिष्ठ पत्रकार एवम साहित्यकार पं0हरि ओम शर्मा ‘हरि के अलावा कई पत्रकारों ने श्री शिशिर को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की।

इस अवसर पर लोकभवन में उनको बड़ी संख्या में पत्रकारों ने अपने लोकप्रिय सूचना निदेशक को पुष्पगुच्छ, शॉल व मिष्ठान्न भेंट किया।

इस अवसर पर शिशिर ने अपने जन्मदिन पर पत्रकारों के साथ केक काटकर सभी उपस्थिति पत्रकारों को मिष्ठान्न खिलाकर हर्षोल्लास का इजहार किया।

जन्मदिन के मौके पर उपस्थित सभी पत्रकारों ने परमपिता परमात्मा से शिशिर के स्वस्थ,सुखी व दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करते हुए कामना की। लोगो ने कहा कि आप लम्बे समय तक समाज की सेवा करते रहें।

इस अवसर पर पं0 हरि ओम शर्मा ‘हरि’ के अलावा वरिष्ठ पत्रकार शिव सरण सिंह, अशोक नवरत्न, अब्दुल वहीद, जुबैर अहमद, तौसीफ हुसैन, के साथ भारी संख्या में पत्रकारगण मौजूद थे।

वरिष्ठ पत्रकार “पं0 हरि ओम शर्मा” ‘हरि’ एवं अब्दुल वहीद ने इस अवसर पर कहा कि शिशिरजी के नेतृत्व में प्रदेश का सूचना निदेशालय नई ऊँचाइयों को छू रहा है और पत्रकारों के हित संरक्षण में भी शिशिरजी अतुलनीय भूमिका निभा रहे हैं। परमपिता परमात्मा से यही कामना है कि शिशिरजी सदैव स्वस्थ एवम प्रसन्न रहें। उनके लंबी उम्र की पत्रकारों ने कामना की…

Related Post