Wed. Jan 8th, 2025

लखनऊ:-यूपी में आशिक कोरोना कर्फ्यू का दिखाई देने लगा असर-पॉजीटिविटी रेट 1.22 %- नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव सूचना

लखनऊ:-यूपी में आशिक कोरोना कर्फ्यू का दिखाई देने लगा असर-पॉजीटिविटी रेट 1.22 %- नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव सूचनाblankblank blank

——————————————————
थ्री टी फ़ार्मूला, आंशिक कोरोना कर्फ़्यू का नतीजा है, की केस कम हुए हैं- नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव सूचना

पॉजीटिविटी रेट 1.22 रह गया है, एक्टिव केस घटे हैं, आँकड़े इस बात की गवाही देते हैं। सरकार की नीति सफल हुई है – नवनीत सहगल
देवीपाटन, आज़मगढ़ सीएम ने दौरा किया है, गोण्डा के एक गाँव का दौरा किया है। निगरानी समिति के लोगों से बात की है – नवनीत सहगल
आंशिक कोरोना कर्फ़्यू में रोडवेज बसें चल रहीं है, औद्योगिक काम हो रहा है, जीवन और जीविका दोनों कर अमल हो रहा है – अपर मुख्य सचिव सूचना
सीएम ने वैक्सीनेशन टास्क फ़ोर्स की बैठक की है, टीका मुफ़्त लगाया गया है, संभावित तीसरी लहर जो बच्चों पर प्रभाव डालेगी, ऐसे में छोटे बच्चों के अभिभावक जो 12 साल के बच्चों के पिता हैं। उन के लिए अलग से काउन्टर लगा कर टीकाकरण किया जाएगा – नवनीत सहगल
सरकारी कर्मचारियों के लिए जो फ्रंट लाईन वर्कर में नही आ सके थे उन के लिये कलेक्ट्रेट तहसील और बीएसए दफ़्तर में टीके की व्यवस्था होगी – अपर मुख्य सचिव सूचना
वैक्सीन कहां से और आ सकती है उस का रास्ता निकाला जा रहा है, सरकार ऑक्सीज़न की पर्याप्त व्यवस्था कर रही है – नवनीत सहगल

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464