लखनऊ:-यूपी में बड़े स्तर पर हो सकते हैं आईएएस, आईपीएस और पीसीएस के तबादले.सूत्र
विधान परिषद चुनाव के बाद हो सकता है राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल.
कई अफसर जल्द हो रहे हैं रिटायर और कई जिलों में तैनात डीएम अब सचिव स्तर पर पा चुके हैं प्रोन्नति.
बेहतर परिणाम न देने के चलते कई आईएएस, आईपीएस, पीसीएस और पीपीएस अफसर के नाम सूची में शामिल.
राजस्व परिषद के चेयरमैन मुकुल सिंघल और कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा अगले महीने हो रहे हैं रिटायर. स्थानिक आयुक्त (दिल्ली में राज्य के मामलों के लिए तैनात सीनियर आईएएस) और अपर मुख्य सचिव ऊर्जा व अपर मुख्य सचिव उद्यान को भी होना है रिटायर.
10 जिलों के डीएम के भी बदले जाने की चर्चा.
लखनऊ, वाराणसी, अलीगढ़ में प्रमोशन पाकर सचिव स्तर के आईएएस निभा रहे डीएम पद की जिम्मेदारी.
एमएलसी चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद इन जिलों में हो सकती है नई तैनाती.तमाम जिलों के सीडीओ और एडीएम भी हटेंगे.
2 साल से ज्यादा समय से एक ही जगह पर तैनात अफसरों की सूची तैयार.हटाए गए अफसरों को नगर निगम या विकास प्राधिकरण में दी जा सकती है तैनाती.