लखनऊ :- राम मंदिर के सवाल पर सतीश चंद्र मिश्रा का बरेली में प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठ करके जाने पर,भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का बयान…
News 17 india.in-04/08/2021
बहुजन समाज पार्टी शुरुआत से ही रामलला के मंदिर निर्माण की विरोधी रही है, बसपा के संस्थापक स्व: कांशीरामजी ने किस तरीके से वहां पर सार्वजनिक शौचालय बनाने की बात कही थी,यह बात आज पूरी देश मे किसी से छिपी नही है..
बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी ने किस तरीके से नारा दिया गया था की मिले मुलायम कांशीराम हवा में उड़ गए जय श्रीराम के नारे दिए थे, हम सबके आराध्य भगवान श्रीराम प्रभु का दोनों पार्टियों के द्वारा घोर अपमान करना यह क्या दर्शाता है , इस तरीके के नारे देने वाली बसपा और सपा से और क्या उम्मीद की जा सकती है..
ये इस देश का सौभाग्य है कि देश में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है,जहां आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है… स्व: महंत अवेद्यनाथजी ने श्रीराम प्रभु के भव्य राम मंदिर बनने का जो सपना उन्होंने देखा था, वह आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पूरा कर रहे हैं..