Sat. Mar 29th, 2025

लखनऊ लोक भवन के सामने मां बेटी के आत्महत्या के प्रयास का मामला,थाने से लेकर sp तक लगाई थी न्याय पाने की गुहार

अपडेट-कोरोना महामारी काल में थाने से लेकर एसपी अमेठी और आईजी रेंज अयोध्या ऑफिस तक लगाती रही न्याय के लिए गुहार

लखनऊ लोक भवन के सामने मां बेटी के आत्महत्या के प्रयास का मामला

बीते 6 जुलाई को मां बेटी आईजी रेंज अयोध्या कार्यालय में पहुंचकर लगाई थी न्याय की गुहार

जमीनी विवाद को लेकर मांगा था न्याय,पीड़िता को नहीं मिला न्याय।

अयोध्या मंडल के ही अमेठी जनपद की रहने वाली है पीड़ित मां बेटी।

न्याय न मिलने से आहत मां-बेटी ने विधानसभा के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

सूचना पर पहुंची हजरतगंज पुलिस ने एक कम्बल से बुझाई आग, सिविल में कराया भर्ती, लोक भवन और विधानसभा सुरक्षा में तैनात खड़े रहे सुरक्षा कर्मी देखते रहे

केरोसिन डालकर लगाई आग
नाली के विवाद में अमेठी के जामो के रहने वाली पीड़ित परिवार विधानसभा के सामने किया आत्मदाह

महिला साफिया ने वहां के दबंग माफिया स्थानीय निवासी इंस्पेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

सफिया 80 प्रतिशत से 90 प्रतिशतहैं जाली

बेटी गुड़िया 40 से 45 प्रतिशत जली हैं।

सूचना पर पहुंची हजरतगंज पुलिस ने एक कम्बल से बुझाई आग, सिविल में कराया भर्ती, लोक भवन और विधानसभा सुरक्षा में तैनात खड़े रहे सुरक्षा कर्मी देखते रहे

लखनऊ से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट–

Related Post