लखनऊ-विधानपरिषद के सभी नवनिर्वाचित एमएलसी सदस्यों को विधान परिषद सभापति मानवेन्द्र सिंह आज दिलाएंगे शपथ
लखनऊ-विधानपरिषद नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ी बड़ी खबर-5 फरवरी को होगा सभी नवनिर्वाचित एमएलसी का शपथ ग्रहण समारोह, जिसमे चुने हुए 10 सदस्य भाजपा के/02 समाजबादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य लेंगे शपथ,विधान परिषद सभापति मानवेन्द्र सिंह सभी को दिलाएंगे शपथ ।
(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक राजकुमारमिश्रा की रिपोर्ट…)