ब्रेकिंग न्यूज़/लखनऊ विश्वविद्यालय
दिनाँक-04-08-020
लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के लिए तिथियों की हुई घोषणा
*लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के लिए तिथियों की घोषणा कर दी है। परीक्षाएं सात से 26 सितंबर के बीच होंगी।* लविवि की परीक्षा समिति ने परीक्षा पर मुहर लगा दी है। विवि में इस साल अंतिम वर्ष की परीक्षा ओएमआर शीट पर मल्टीपल चॉयस बेस्ड क्वेश्चन (एमसीक्यू) आधारित प्रणाली पर होगी। कोरोना संक्रमण की वजह से लविवि ने परीक्षा प्रणाली में बदलाव किया है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर लविवि स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा कराएगा। बाकी परीक्षार्थियों को पिछली परीक्षा के आधार पर प्रमोट कर दिया जाएगा।
विवि प्रशासन ने पिछली कक्षा के आधार पर प्रमोशन करने संबंधी फॉर्मूला भी जारी कर दिया है। द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की बैकपेपर और इंप्रूवमेंट परीक्षा का आयोजन भी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के साथ होगा। यह परीक्षा भी एमसीक्यू पर आधारित होगी। इसके तहत शिल्पकला संकाय में स्नातक स्तर पर 100 सवालों में से विद्यार्थी को 50 के जवाब देने होंगे। जबकि परास्नातक स्तर पर 70 में 35 सवालों का जवाब देना होगा।
प्रैक्टिकल में आंतरिक और बाह्य परीक्षक 50-50 फीसदी अंक देंगे। बीकॉम अंतिम वर्ष में अब एक ग्रुप के दोनों पेपर की परीक्षा एक ही पाली में एक प्रश्नपत्र के रूप में होगी। दोनों में 100-100 सवाल होंगे, जिसमें से विद्यार्थी को 50-50 सवालों के जवाब देने होंगे। प्रत्येक सवाल 2 नंबर का होगा। परीक्षा के लिए 120 मिनट का समय मिलेगा। बीकॉम ऑनर्स और एमकॉम के पेपर में 70 सवाल होंगे, जिसमें से 35 सवाल हल करने होंगे। प्रत्येक सवाल 2 नंबर का होगा और परीक्षा 60 मिनट की होगी। बीए अंतिम वर्ष में एक विषय के तीनों पेपर की परीक्षा एक ही पाली में होगी।
प्रश्नपत्र में तीन भाग होंगे तथा सभी मे 50-50 सवाल होंगे। प्रत्येक सवाल 2 नंबर का होगा। परीक्षार्थियों को हर भाग से 25 सवाल हल करने होंगे। परीक्षा का समय 120 मिनट का होगा। बीए ऑनर्स और परास्नातक में 70 सवाल होंगे, जिसमें से 35 सवाल हल करने होंगे। प्रत्येक सवाल 2 नंबर का होगा और परीक्षा 60 मिनट की होगी।
वहीं, बीएससी अंतिम वर्ष में एक विषय के तीनों प्रश्नपत्र की परीक्षा एक साथ एक ही पाली में कराई जाएगी। इस प्रश्नपत्र में तीन भाग होंगे तथा सभी में 50-50 सवाल होंगे। प्रत्येक सवाल 3 अंक का होगा। परीक्षार्थियों को हर भाग से 25 सवाल हल करने होंगे। एमएससी में भी एमए और एमकॉम की तरह 70 सवाल में से 35 हल करने होंगे। दो-दो नंबर के इस पेपर के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा। एलएलबी और एलएलबी ऑनर्स में कुल सात-सात प्रश्नपत्र होते हैं। इसमें पेपर कम नहीं किए जाएंगे। हर पेपर में 100 बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें से परीक्षार्थियों को 50 सवालों का जवाब 60 मिनट में देना होगा। प्रत्येक सवाल 2 नंबर का होगा।
*फेल और अनुपस्थित विद्यार्थी को आधार अंक देकर किया जाएगा प्रमोट*
परीक्षा समिति के निर्णय के अनुसार परीक्षाफल तैयार करते समय किसी पेपर में फेल या अनुपस्थित छात्र को आधार अंक देकर परीक्षा फल बना दिया जाएगा। ऐसे विद्यार्थी अंक सुधार के लिए बाद में परीक्षा दे सकेंगे।
*पाठ्यक्रम–परीक्षा*
बीए वार्षिक- 7 सितंबर से 18 सितंबर तक।
बीकॉम वार्षिक- 8 सितंबर से 19 सितंबर तक।
बीएससी वार्षिक- 7 सितंबर से 18 सितंबर तक।
बीएससी कृषि- 7 सितंबर से 17 सितंबर तक
बीकॉम ऑनर्स- 19 सितंबर से 25 सितंबर तक।
बीसीए- 19 सितंबर से 22 सितंबर तक।
एमबीए आईएमएस- 14 सितंबर से 26 सितंबर तक।
बीबीए- 7 सितंबर से 14 सितंबर तक।
एमबीए- 19 सितंबर से 26 सितंबर तक।
एलएलबी- 19 सितंबर से 24 सितंबर तक।
एमए- 19 सितंबर से 24 सितंबर तक।
एमकॉम- 19 सितंबर से 24 सितंबर तक।
एमएससी- 19 सितंबर से 24 सितंबर तक।
एमएससी रिन्यूएबल एनर्जी- 19 सितंबर से 22 सितंबर तक।
बीबीए टुरिज्म- 10 सितंबर से 14 सितंबर तक।
एमटीटीएम- 19 सितंबर से 21 सितंबर तक
(लखनऊ से न्यूज़ इंडिया संवाददाता राजन द्विवेदी की रिपोर्ट——–)