लखनऊ 07 सितंबर 2024
लखनऊ- शहीद पथ के पास तीन मंजिला इमारत गिरकर हुई ध्वस्त/मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका
लखनऊ कानपुर रोड ट्रांसपोर्ट नगर शहीद पथ रोड के पास दिल दहलाने वाली खबर आई है। शहीद पथ के पास स्थिति अचानक तीन मंजिला इमारत गिरकर ध्वस्त हो गई। सूत्रों के अनुसार इस हादसे में कई मजदूर बिल्डिंग के मलबे में दबे होने की आशंका हैं। मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के राहत व बचाव कार्य जारी है। घटना की जानकारी होते ही बिल्डिंग का मालिक फरार हो गया, मालिक की तलाश जारी है। मौके से बचाव टीम के द्वारा मलबे में दबे कुछ मजदूर को बाहर निकाला गया है जिन्हे फौरन अस्पताल भेजा गया। चश्मदीदों की माने तो इसमें कितने मजदूर कार्य कर रहे थे मलबा हटाने के बाद ही स्पष्ट होगा।
मुख्यमंत्री योगी को जैसे ही घटना की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत आदेश दिया कि मलबे में दबे हुए मजदूरों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए। सीएम के आदेश होते ही शासन प्रशासन एवं पुलिस विभाग के कई उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। सीएम ने सख्त आदेश दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए,तथा किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।