लखनऊ :- सपा की साइकिल यात्रा पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का बयान , उ0प्र0 में बनी नई सड़कों के बीच कहीं अखिलेश यादव रास्ता न भूल जाएं..
News 17 india.in- 04/08/ 2021
आगामी 5 अगस्त को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में शुरू होने वाली साइकिल यात्रा को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने एक साक्षात्कार में कहा कि लंबे समय से वर्क फ्रॉम होम करने वाले अखिलेश यादव अब साइकिल यात्रा निकालने की सोच रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में बनी हुई नए एक्सप्रेस-वे और नई-नई सड़कों के विकाश को देखकर कहीं अखिलेश यादव अपने रास्ते से भटककर खो न जाए..
उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को मजबूती देने के लिए समजवादी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ अपना चुनावी दांवपेंच आजमाना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश के सभी जिलों में 5 अगस्त को विशाल साइकिल यात्रा निकालने का फैसला लिया है..
आगामी 5 अगस्त को अखिलेश यादव के नेतृत्व में शुरू होने वाली इस साइकिल यात्रा को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने समाजवादी पार्टी के मुखिया पर पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव लंबे समय से वर्क फ्रॉम होम में रहे हैं…इस बीच यूपी में बनाई गई नई-नई सड़कों के बीच में कहीं अखिलेश यादव खो न जाएं…