लखनऊ – सपा-बसपा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के नाम पर विशुद्ध जातिवादी सम्मेलन करने का कार्य कर रहे है… राकेश त्रिपाठी भाजपा प्रवक्ता..
लखनऊ – समाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी हो दोनों ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के नाम पर विशुद्ध जातिवादी सम्मेलन करने का कार्य कर रहे हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी
05 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन पूरे प्रदेश में रीति,नीति,कार्ययोजना उपलब्धियाँ के साथ श्रीखंला आयोजन का कार्य करने जा रहे है ,चाहे वह डॉक्टर हो, इंजीनियर हो ,अधिवक्ता हों , शिक्षक हो , प्रगतिशील किसान भाई हों ,लेखक,साहित्यकार, कलाकार, धर्मगुरु समाजसेवी या जो भी समाज को दिशा देने का कार्य करता हो सबके साथ बिना जातिवादि के भारतीय जनता पार्टी उन सभी बुद्धजीवी लोगो के साथ संवाद की श्रृंखला प्रबुद्ध सम्मेलन के रूप में करने जा रही है…राकेश त्रिपाठी प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी..