लखनऊ :- समाजवादी पार्टी का रवैया हमेशा बलात्कारियों के साथ खड़ी होना. हैरान करता है कि”लड़के हैं लड़कों से गलतियां हो जाती है” राकेश त्रिपाठी प्रवक्ता.
लखनऊ :- @samajwadiparty
बलात्कार के मामलों में समाजवादी पार्टी का रवैया हमेशा हैरान करता है..कि “लड़के हैं लड़कों से गलतियां हो जाती है” की नीति पर हमेशा बलात्कारियों के साथ खड़ी होती है। पहले गायत्री प्रसाद प्रजापति के पक्ष में खड़े होकर बचाव करना.और फिर रेप के आरोपी अतुल राय के साथ खड़े होकर उनके पक्ष में चुनाव में वोट मांगने के लिए गए,अब रेप विक्टिम के डाईंग डिक्लेरेशन के बाद भी अमिताभ ठाकुर के गिरफ्तारी पर उनके आंखों से आंशु निकल गए. आखिर अखिलेश यादव की ऐसी कौन सी मजबूरी है जो हमेशा आरोपी के साथ खड़े होकर उनका बचाव करते हैं।