Sun. Mar 30th, 2025

लखनऊ :-  सांसद पाल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से भीमापार रेलवे क्रासिंग को पुनः आवागमन के लिए खोलने को लेकर की बात…

लखनऊ :-  सांसद पाल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से भीमापार रेलवे क्रासिंग को पुनः आवागमन के लिए खोलने को लेकर की बात…blank

आज लखनऊ अपने आवास पर भारत सरकार के रेल एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुवल जुड़कर डुमरियागंज के लोकप्रिय सांसद जगदम्बिका पाल ने अपने संसदीय क्षेत्र की समस्याओं से रेल मंत्री पीयूष गोयल जी को अवगत करवाते हुए कहा कि हमारे जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के भीमापार रेलवे फाटक बंद हो जाने से दर्जनों गांवों का आवागमन बन्द हो गया है।

इस विषय पर रेल मंत्री भारत सरकार से इसको पुनः आवजाही को बहाल करने का आग्रह करते हुए रेल मंत्री को नई रेल लाइन बहराईच से खलीलाबाद वाया बांसी, डुमरियागंज, उतरौला का भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू होने पर अपने संसदीय क्षेत्र की जनता की तरफ से आभार व्यक्त किया, साथ ही साथ अपने संसदीय क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए ककरहवा कस्टम स्टेशन को कामर्शियल बनाने की मांग की, जिससे व्यापारी ककरहवा कस्टम स्टेशन से अपने सामान को नेपाल में बेंच सके। इसके साथ ही भारतीय मॉल गोदाम श्रमिको के बारे में माननीय रेल मंत्री जी से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना काल में माल गोदाम श्रमिको ने अपने जान को जोखिम में डालकर कार्य किया, जिसके लिए मॉल गोदाम श्रमिको की सराहना करते हुए रेलमंत्री ने इन लोगो के बारे में चिंता करने का आश्वासन दिया। रेलमंत्री ने वर्चुवल माध्यम से जुड़कर हमारे क्षेत्र की समस्याओं पर तुरंत कार्यवाही का आश्वासन दिया, जिसके लिए रेलमंत्री भारत सरकार पीयूष गोयल को सिद्धार्थनगर की आमजनमानस एवम डुमरियागंज सांसद जगदम्बिकापाल ने एक बार पुनः हृदय से आभार व्यक्त किया है ।

प्रेस विज्ञप्ति/ सांसद डुमरियागंज- मीडिया प्रभारी मनोज चौबे द्वारा प्रेषित …..

Related Post