बिग ब्रेकिंग/लखनऊ
दिनाँक-04-08-020
लखनऊ CMS स्कूल के संस्थापक व रसोइया(बावर्ची)हुए कोरोना संक्रमित,
सिटी मांटेसरी स्कूल लखनऊ के संस्थापक जगदीश गांधी भी हुए कोरोनावायरस से संक्रमित।सीएमएस के संस्थापक का खाना बनाने वाला बावर्ची भी निकला था कोरोना संक्रमित।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व जगदीश गांधी के आवास तथा हेड ऑफिस के बगल में बुक स्टोर महावीर ट्रेडर्स नामक दुकान चलाने वाला एक दुकानदार अनिल जैन एवं उसका पूरा परिवार निकला था कोरोना संक्रमित।
उक्त दुकानदार और उसका परिवार है होमक्वॉरंटीन उसके बावजूद घर एवं दुकान के बाहर बैनर लगाकर बेच रहा है कॉपी किताबें।
इसी लापरवाही के चलते कोरोना पहुंचा सीएमएस हेड ऑफिस के संस्थापक जगदीश गांधी तक।
प्रशासन कब करेगा इस दुकानदार के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही!!!!
(लखनऊ से प्रसुन्न जोशी की रिपोर्ट—)