Wed. Feb 5th, 2025

लाॅक डाउन के दौरान यू0पी0-112 के 27 पुलिसकर्मियों ने गंभीर रोेगियों को किया रक्तदान पुलिस कर्मियों को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

*पत्र सूचना शाखा*
*06जून 2020*

*(मीडिया सेल, गृह विभाग)*
*सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग,उ0प्र0 लखनऊ*

*लाॅक डाउन के दौरान यू0पी0-112 के 27 पुलिसकर्मियों ने गंभीर रोेगियों को किया रक्तदान पुलिस कर्मियों को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित*

*पीआरवी-112 द्वारा लखनऊ में 30 हजार खाने के पैकेट तथा 10 हजार राशन के पैकेट जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाएं गए*

*लखनऊः 06 जून 2020*

प्रदेश पुलिस की इकाई यू0पी0-112 के 27 पुलिस कर्मियों ने लाॅक डाउन के दौरान संवेदनशीलता से कार्य करते हुए गंभीर रोगियों को रक्तदान कर उनके जीवन को बचाने का सराहनीय कार्य किया साथ ही उनके स्वस्थ रहने की कामना की। कोविड-19 की रोकथाम एवं जरुरतमंदो की मदद में पीआरवी 112 निरंतर कार्य कर रही है।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीष कुमार अवस्थी ने लॉक डाउन के दौरान गंभीर मरीजों को रक्तदान करने वाले पीआरवी-112 के 27 पुलिस कर्मियों के द्वारा किये गये सराहनीय कार्यो पर प्रसन्नता व्यक्त की।
असीम अरुण, अपर पुलिस महानिदेशक, यू0पी0-112 ने बताया कि रक्तदान करने वाले प्रदेश के 27 पुलिस कर्मियों जिनमें प्रतिसार निरीक्षक अनुज कुमार, निरीक्षक विपिन कुमार त्रिवेदी, आरक्षी हरेन्द्र कुमार, हैप्पी फर्शबाल, संतोष कुमार सिंह, अमितनागर, संजय चैहान, चंद्रपाल सिंह, रामानुज दीक्षित, विवेक कुमार, कुलदीप कुमार, सचिन कुमार, लोकेश शर्मा, जगवीर सिंह, नितिन वर्मा, विवेक चैधरी, धीरज कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, विपिन कुमार शुक्ला, नितिन वर्मा, गिरिराज सिंह, संदीप कुमार, अंकुर कुमार, ज्ञान चंद पाल, आलोक तिवारी, कम्प्यूटर आॅपरेटर विभोर मौर्य व होमगार्ड के जवान अमित कुमार शामिल है। साथ ही कैंसर पीड़ित 5 वर्षीय बच्ची को रक्त दान करने वाले जागरूक नागरिक भानु प्रताप सिंह को भी इस मौके पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। असीम अरुण ने यह जानकारी भी दी कि पीआरवी 112 द्वारा लखनऊ जिले में प्रशासन व स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से 30 हजार खाने का पैकेट तथा 10 हजार राशन का पैकेट जरूरतमंद लोगों तक पहँुचाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान करने वाले 27 पुलिस कर्मियों के अतिरिक्त जिले में पीआरवी के कुशल पर्यवेक्षण के लिए 112 की प्रभारी, इंस्पेक्टर शिवा शुक्ला को सम्मानित किया गया। प्राप्त सूचनाओं पर मौके पर गयी पीआरवी के कुशल फाॅलोअप के लिए सब-इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। उन्होनें यह भी बताया कि लॉक डाउन में घर से दूर डयूटी कर रहे 143 पुलिस कर्मियों के परिजनों को आवश्यक वस्तुओं की सहायता पहुँचाने में मदद् करने वाली यू0पी0-112 मुख्यालय की संप्रेक्षण अधिकारी प्रियंका स्वर्णकार को भी इस मौके पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
——–
*सम्पर्क-ः सूचनाधिकारी, दिनेश कुमार सिंह*

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464