Tue. Feb 4th, 2025

लूट की घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को सर्राफा एसोसिएशन द्वारा किया गया सम्मानित

दिनांक 13 मार्च 2023 जनपद सिद्धार्थनगर

लूट की घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को सर्राफा एसोसिएशन द्वारा किया गया सम्मानित

सिद्धार्थनगर। सर्राफा कल्याण एसोसिएशन द्वारा सिद्धार्थनगर पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम को किया गया सम्मानित। कल दिनांक 12-04-2023 की रात्रि में जनपद सि0नगर के मोहल्ला अनूपनगर में सर्राफा कल्याण एसोसिएशन सि0नगर द्वारा सर्राफा कारोबारी हनी रस्तोगी को दिनांक 10/11 मार्च 2023 की रात्रि में घायल कर स्वर्ण आभूषण (कीमत करीब 12 लाख) आदि लूट लिये जाने की घटना का थाना सिद्धार्थनगर पुलिस, एस0ओ0जी0 व सर्विलांस टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण कर शत प्रतिशत बरामदगी कर घटना में शामिल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने पर सुनील रस्तोगी द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन कर मिठठू लाल कसौधन अध्यक्ष सर्ऱाफा कल्याण एसोसिएशन व कन्हैया लाल वर्मा, संरक्षक सर्राफा कल्याण एसोसिएशन सि0नगर द्वारा माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान पुसिसकर्मियों को सम्मानित करने वालों में सुनील वर्मा, हरिप्रसाद वर्मा व बबलू अग्रहरि आदि गणमान्य मौजूद रहे ।
——————————————————————-
सम्मानित होने वाली पुलिस टीम:–सतीश कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक थाना व जनपद सि0नगर मय टीम। नि0 दिलीप यादव, थाना व जनपद सि0नगर। उ0नि0 शेषनाथ यादव, प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सि0नगर। उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सि0नगर मय टीम। उ0नि0 अनूप कुमार मिश्र,उ0नि0 रतीश चंचल, मु0 आ0 राजीव शुक्ला,अवनीश सिंह, रमेश यादव, पवन तिवारी, वीरेन्द्र तिवारी, छविराज एस0ओ0जी0 टीम ।

Related Post