Fri. Jan 31st, 2025

लॉकडाउन/ unlock का उल्लंघन करने पर की गयी कार्यवाही।

महराजगंज,20 जून 2020

लॉकडाउन/ unlock का उल्लंघन करने पर की गयी कार्यवाही।blank

महराजगंज जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत लागू किए गए लॉकडाउन/ अनलॉक के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा अब तक निम्नानुसार कार्रवाई की गई l
धारा 188 के अंतर्गत 684 लोगों पर मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं तथा 2189 गिरफ्तारियां हूई । इसी प्रकार ईसी एक्ट के अंतर्गत 07 मुकदमे, ब्लैक मार्केटिंग के अंतर्गत 4 मुकदमे, 14827वाहनों का चालान किया गया, 561 वाहन सीज किए गए तथा रु0 2079150 का जुर्माना वसूल किया गया l

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464