सिद्धार्थनगर 06 अप्रैल 2024
“लोकतंत्र के महापर्व” में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर किया प्रतिभाग
लोकतंत्र का महापर्व, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप के अन्तर्गत स्पोर्ट स्टेडियम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चो, एन.सी.सी. कैडेट, स्काउट गाइड, द्वारा मानव श्रृखंला बनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक जयेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे। जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर व बैज लगाकर स्वागत किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि हम सभी लोग अवगत है कि 25 मई 2024 को जनपद में मतदान दिवस है। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत इससे पहले सभी स्कूलो में मतदाता जागरूकता अभियान चल रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 01.04.2024 को जो लोग 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा ले। अपने अभिभावको एवं गांव/मोहल्ले के लोगो को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करे। जिससे जनपद का मतदान का प्रतिशत बढ़े। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इसके साथ-साथ जो लोग बाहर (अन्य राज्यों है) काम कर रहे है उन्हें लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान करने के लिए प्रेरित करे। सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्यक करे।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक जयेन्द्र कुमार ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कि आप लोग गांव में घर-घर जाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगो को जागरूक करे। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित बच्चो से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अपने अभिभावको का लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी करने हेतु प्रेरित करे। पिछले लोकसभा चुनाव से इस वर्ष का मतदान प्रतिशत बढ़ाकर जनपद का नाम प्रदेश में प्रथम लाने का प्रयास करना है।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, सच्चिदानन्द शुक्ला, डा0 विवेकमणि त्रिपाठी, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा सुरेन्द्र श्रीवास्तव, अर्पणा सिंह, सिंहेश्वरी इन्टर कालेज, तेतरी बाजार, रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मन्दिर इन्टर कालेज, तेतरी बाजार, राजकीय कन्या इन्टर कालेज तेतरी बाजार, के बच्चे तथा शिक्षक आदि उपस्थित थे।