Thu. Apr 3rd, 2025

लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्मदिवस पर सपा कार्यकर्ताओं ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया नमन

blank

प्रयागराज,दिनांक 11 अक्टूबर 2024

लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्मदिवस पर सपा कार्यकर्ताओं ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया नमन

आज प्रयागराज में समाजवादी पार्टी ज़िला व महानगर के पदाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण क्रान्ति के अग्रदूत लोकनायक जयप्रकाश नारायण के एक सौ बाईसवें जन्मदिवस पर मनमोहन पार्क स्थित उनकी आदमक़द मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।ज़िलाध्यक्ष अनिल यादव गौगापार जिलाध्यक्ष जमुना पार पप्पू लाल निषाद महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार के नेतृत्व में जुटे सपा नेताओं ने मूर्ति को पानी से साफ सफाई कर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।नेताद्वय डॉ मान सिंह यादव ,अनिल यादव , पप्पू लाल निषाद व इफ्तेखार हुसैन ने ज़िला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को स्मरण सुनाते हुए बताया कि बिहार के सारण जिले में ११अक्टूबर १९०२ में जन्मे जयप्रकाश नारायण सम्पूर्ण क्रान्ति के अग्रदूत कहलाए गए।कहा लोकनायक का कथन था कीराजनैतिक,आर्थिक ,सामाजिक सांस्कृतिक, बौधिक,शैक्षणिक व आध्यात्मिक जैसी सातों क्रांतियों को मिलाकर सम्पूर्ण क्रान्ति होती है।

इस अवसर पर महासचिव रवीन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा अपने अहंकार की तरफ जैसे जैसे बढ़ रही है वैसे वैसे अत्याचार और हठधर्मिता की सारी हदें भी ये पार्टी पार करती जा रही है यही वजहा है की आज जब समूचे देश व प्रदेश में जयप्रकाश नारायण को याद किया जा रहा है तो हमारे अग्रणी नेता और समाजवादी विचारधारा को सच्चे मायनों में आत्मसात करने वाले अखिलेश यादव को श्रद्धांजलि देने से रोकने के लिए जेपीएनआईसी गेट पर टीन लगा कर और भारी संख्या में पुलिस की टुकड़ी तैनात कर रोका गया। लेकिन अखिलेश भी गेट लांघ कर श्रद्धांजलि अर्पित करने को विवश हुए,यही वजह रही का समाजवादी पार्टी के जुझारूपन के कारण कार्यकर्ताओं में जोश का संचार हुआ। जो 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी का रास्ता तय करेगा।

जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करने वालों में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन,अनिल यादव ,पप्पू लाल निषाद ,डॉ मान सिंह यादव, रवीन्द्र यादव रवि,महबूब उस्मानी, सन्दीप यादव ,महेंद्र निषाद ,नाटे चौधरी,ओ पी पाल, ओ पी यादव ,राकेश वर्मा ,सुरेश श्रीवास्तव, सैय्यद मोहम्मद हामिद,आलोक द्वबे,मोहम्मद युसूफ अंसारी ,दिलीप चौरसिया,विकास चौरसिया, अंकित पटेल ,संजय यादव, आशुतोष तिवारी,दान बहादुर, मधुर आदि शामिल रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464