Wed. Jan 8th, 2025

लोक अदालत में कुल 18442 वादों का निस्तारण

लोक अदालत में कुल 18442 वादों का निस्तारण

राष्ट्रीय विधिक नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश के अनुपालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी के तत्वाधान में दिनांक 11 दिसम्बर 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद जिला न्यायधीश/अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी डा० अजय कृष्ण विश्वेश द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया।

इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद वाराणसी में कुल 18442 वादों का निरण किया गया। (1) दीवानी के कुल 30 वाद (2) पारिवारिक 93 वाद, (७) मोटर दुर्घटना पूर्ति का 43 वाद में बीमा कम्पनी द्वारा पीडित पका रू0 25761649 की धनराशि दिलायी गयी (4) फौजदारी के 5147 मामले जिसमे अर्थदण्ड के रूप में 1492550/- वसूल किया गया (5) एन0आई0 एक्ट के 62वादों में अर्थ रू0 2020920/- वसूल किया गया (0) कामर्शियल कोर्ट द्वारा 12 बाद निस्तारित किया गया. (7) बैंकों के प्रीलिटिनेशन स्तर के 3498 मामलों का निस्तारण 78045000/-धनराशि की वसूली हेतु समझौता हुआ (8) बी०एस०एन०एल० वाराणसी द्वारा 244 बाद में रू094459 /- का समझौता किया गया, 19) प्रशासन एवं अन्य विभाग द्वारा कुल 11302 वादों का निस्तारण किया गया। इस लोक अदालत में परिवार न्यायालय से 8 जोड़े रजामन्दी से रहने के लिए सहमत हो कर खुशी-खुशी गये।

Related Post