Fri. Mar 28th, 2025

लोक आस्था के पावन पर्व छठ के चौथे दिन विधायक व उनकी धर्मपत्नी ने उषा अर्ध्य देकर लोक कल्याण हेतु मांगी दुआएं

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर/दिनाँक-31 अक्टूबर 2022

लोक आस्था के पावन पर्व छठ के चौथे दिन विधायक व उनकी धर्मपत्नी ने उषा अर्ध्य देकर लोक कल्याण हेतु मांगी दुआएं

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने गुडाकुल में चौथे दिन उषा अर्घ्य में अपने धर्मपत्नी श्रीमती बबिता वर्मा के साथ उगते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया। छठ व्रतियों, श्रद्धालुओं और भक्तों को लोक आस्था के इस पर्व पर प्रकृति के आराधना तथा भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व- ‘छठ’ के चौथे दिन-‘उषा अर्घ्य’ की जनपदवासियों को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनायें देते हुए, छठी मैया से सभी लोगो के लिए लोककल्याण एवम मंगलकामना के लिए दुआएं मांगी।

विधायक विनय वर्मा व उनकी श्रीमती बबिता वर्मा ने कहा किआज के दिन उषा अर्घ्य दिया जाता है। इस दिन सुबह सूर्योदय से पहले नदी के घाट पर पहुंचकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं। संतान की रक्षा और स्वस्थ्य और लम्बी आयु की कामना करते हुए परिवार की सुख-शांति का वर माता छठी से माँगा जाता है। पूजा के बाद व्रती कच्चे दूध का शरबत पीकर और थोडा प्रसाद खाकर व्रत पूरा करते है, जिसे पारण या परना कहा जाता है ।

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि छठी मईया की कृपा से सबके जीवन में सुख-समृद्धि, वैभव एवं सौभाग्य,शांति तथा आरोग्यता से परिपूर्ण और मंगलमय हो। छठी मइया सभी श्रद्धालू भक्तों की मनोकामना पूर्ण करें।

Related Post