Wed. Jan 8th, 2025

दिल्ली / लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के समर्थन में युवा विंग दिल्ली के महासचिव “सौरभ सिंह” ने पशुपति पारस के घर के बाहर किया जोरदार विरोध प्रदर्शन…

ब्रेकिंग/अपडेट दिल्ली-28/06/2021

दिल्ली / लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के समर्थन में युवा विंग दिल्ली के महासचिव “सौरभ सिंह” ने पशुपति पारस के घर के बाहर किया जोरदार विरोध प्रदर्शन…

blank blank

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को बुरे वक्त में साथ देने वाले “सौरभ सिंह” बड़ी ताकत बनकर खड़ा है,अपने दिल्ली युवा टीम के साथ…..

कौन है ?, जो दिल्ली में बड़ी ताकत बनकर खड़ा है… लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के समर्थन में…..

रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के लिए वक्त काफी खराब चल रहा है. इन दिनों अपनों के घात से आहत चिराग पासवान ने कभी सोचा भी नही होगा, कि एक दिन ऐसा भी आएगा की जब उनके अपने सगे चाचा पशुपति पारस ही सबसे बड़े दुश्मन बन जाएंगे. चाचा पशुपति पारस, भाई प्रींस राज के साथ-साथ कई भरोसेमंद लोगों ने चिराग पासवान का साथ छोड़ दिया है. ऐसे में चिराग पासवान अकेले पड़ गए हैं. लेकिन उनका एक युवा भरोसेमंद सिपाही ऐसा है जो अब भी मजबूती के साथ चिराग के साथ खड़ा है. उसका नाम है सौरभ सिंह, जो दिल्ली के महासचिव हैं युवा विंग के ।

दिल्ली में भी सौरभ सिंह तेजी से युवा नेता के रुप मे उभर रहें हैं । गौरतलब है कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के पारिवारिक झगड़े ने जब राजनीतिक रूप ले लिया है .जब पार्टी और परिवार दोनों बिखरने लगा तब सौरभ सिंह ने चिराग पासवान का इस मुसीबत की घड़ी में साथ दिया. दिल्ली में सौरभ सिंह की टीम ने लोजपा के बागी सांसदों का विरोध किया
पशुपति पारस के घर के बाहर प्रदर्शन से लेकर चिराग पासवान के घर के बाहर चिराग पासवान का समर्थन में फ्रण्ट लाइन से लीड करते दिखे सौरभ सिंह , राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी चिराग पासवान जी के समर्थन में अपने विश्वशपात्र लोगो के साथ शक्ति विरोध प्रदर्शन किया।

सौरभ 2006 से एलजेपी के साथ जुड़े हुए हैं,दिल्ली में वह अपने लॉ की तैयारी कर रहे हैं

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, शक्ति प्रदर्शन की तैयारी सब खुद देख रहे थे सौरभ,सौरभ ने बोला कि

संघर्षों की आंधी में हम अपना चिराग जलाएंगे, तूफानों की क्या मजाल जो जलते हुए चिराग को बुझायेंगे… चिराग भैया जिंदाबाद…

( लोकजनशक्ति पार्टी के दिल्ली युवा विंग महासचिव सौरभ सिंह…)

( News 17 india edited in chif vijay kumar mishra…)

Related Post