लोक सेवा आयोग के अंतर्गत नवचयनित प्रवक्ताओं तथा सहायक अध्यापकों को विधायक ने नियुक्ति पत्र वितरण किया..
सिद्धार्थनगर। मिशन रोजगार के अंतर्गत लोक सेवा आयोग उ0.प्र0. के अंतर्गत विकास भवन एन.आई.सी सिद्धार्थनगर में प्रस्तावित नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्रों का ऑनलाइन वितरण प्रयागराज से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के कर कमलों से हुआ जिसमें जनपद सिद्धार्थनगर अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में नवचयनित 12 प्रवक्ताओं तथा सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र का वितरण विधायक विनय वर्मा ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार एवं अन्य सम्मानित लोगो की उपस्थिति रही।इसअवसर पर विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ से 5 तथा जनपद सिद्धार्थनगर के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित सभी प्रवक्ताओं तथा सहायक अध्यापकों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ।
लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित प्रवक्ता व सहायक अध्यापक के साथ 12 लोग जो जनपद सि0नगर सेचयनित हुए है।राजन (प्रवक्ता), मो0 इमामुददीन ( प्रवक्ता), रामकेश ( प्रवक्ता), पवन कुमार ( प्रवक्ता), शिवेन्द्र प्रताप चौधरी ( प्रवक्ता), नवीन सोनी ( प्रवक्ता), अजय कुमार श्रीवास्तव , (प्रवक्ता), देवेश कुमार चतुर्वेदी (प्रवक्ता), शिव कुमार, (स0.अ0.)अमरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ( स0.अ0.) हकीमुल्लाह ( स0.अ0) विपलव कुमार ( स0.अ0) को नियुक्ति पत्र दिया गया।