गोरखपुर–दिनांक 20.02.2022
राष्ट्रीय युवा वाहिनी–भारतीय जागरूक परिषद तथा विश्व हिन्दू महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में घर घर किया गया जनसंपर्क
लोग जुड़ते गए, कारवां बढ़ता गया – भिखारी प्रजापति
आज दिनांक 20 फरवरी 2022 को राष्ट्रीय युवा वाहिनी, भारतीय जागरूक परिषद व विश्व हिन्दू महासंघ के तत्वाधान में हरिओम नगर, कुलपति कालोनी तथा सिविल लाइन में घर-घर जाकर योगी के चुनाव निशान कमल पर बटन दबाने की अपील की गई। इस जागरूकता अभियान में जैसे-जैसे एक-एक व्यक्ति से संघ के पदाधिकारी मिलते गये, लोग जुड़ते गए और कारवां बढ़ता गया। जन जागरूकता के दौरान लोगों ने कहा कि चुनाव के कार्यो में सहयोग प्रदान करना और लोगों को जागरूक करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी हैै।
विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा कि पिछली सरकारों ने जो चीनी मिलें बेचने का कार्य किया, वहीं योगी आदित्यनाथ ने 2017 में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पूर्ववर्ती सरकारों के समय तमाम बंद चीनी मिलों का न केवल जिर्णोद्धार कराकर शुरू कराया, बल्कि लोगों को रोजगार प्रदान करने का भी कार्य किया। इसके साथ ही गोरखपुर वासियों को अपने इलाज के लिए अब कहीं दूर किसी बड़े शहर नही जाना पड़ेगा बल्कि गोरखपुर मे ही उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं।
संघ के मण्डल प्रभारी दिग्विजय शाही ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि योगी अदित्यनाथ द्वारा लोगों को आवास, गैस कनेक्शन तो वितरित ही किये गये, इसके साथ ही साथ लोगों को शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए महन्त अवेद्यनाथ राजकीय डिग्री कालेज की स्थापना की गई तथा सैनिक स्कूल का निर्माण भी प्रारम्भ किया गया । इसके साथ ही साथ खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षुओं को बेहतर खेल सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसलिए सभी सम्मानित मतदाता को कमल के फूल पर बटन दबाकर योगी आदित्यनाथ को भारी मतों से विजयी बनाना है।
इस जागरूकता अभियान मे राष्ट्रीय युवा वाहिनी के अध्यक्ष पंडित हरिश गौतम और हिन्दू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति, दिग्विजय शाही, राजेश्वरी विश्वकर्मा, आनंद मिश्र, कमलेश शाही सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहें।
(मीडिया प्रभारी–भाजपा चुनाव कार्यालय गोरखपुर)