सिद्धार्थनगर-16 जून 2021
लोटन सोहांस गड्ढा युक्त मार्ग पर जलजमाव होने से राहगीरों की बढ़ी मुश्किल,पूर्व सपा विधायक विजय पासवान एवम उनके समर्थकों द्वारा बीच सड़क में किया बेहया पौधा का रोपण…
आज समाजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने लोटन सोहांस मार्ग की जर्जर एवम गड्ढा युक्त सड़क की दयनीय हालत एवम जलजमाव को देखते हुए अपने समर्थकों के साथ बीच रोड में बेहया पौधा का किया रोपण। समाजवादी पार्टी कपिल्वस्तु विधानसभा सिद्धार्थनगर के पूर्व विधायक विजय पासवान ने कहा कि हम जब विधायक थे हर साल रोड की मरम्मत होती थी ।हमारे समय मे ही जमुआर नाला कर ऊपर पक्का पल का निर्माण कार्य हुआ था । लेकिन जबसे बीजेपी की सरकार बनी है इन 4 सालों में इस पर अभी तक कोई भी मरम्मत का कार्य नही हुआ है।
पूर्व विधायक सपा विजय पासवान ने कहा कि इसी सड़क पर मौजूदा विधायक श्यामधनी राहीजी का आवास भी है , इसी जर्जर एवम बदहाल गड्ढा युक्त सड़क पर उनका रोज का आना जाना है, लेकिन लगता है कि शायद विधायकजी गाड़ी में बैठने के बाद यह सब देखकर अनदेखी कर देते है। उनके आंखों पर अहंकार की पट्टी बंधी हुई है ,जो आम नागरिकों की तकलीफों को नही देख पा रहे हैं।
पूर्व विधायक ने कहा कि आम जनता जन प्रतिनिधि इसीलिये चुनकर भेजती है कि उनके क्षेत्र में जो बुनियादी कमियाँ हैं उनके द्वारा चुना हुआ जनप्रतिनिधि पूरा करके क्षेत्र का विकाश करे। लेकिन शायद उनका सोचना पूरी तरह से ( गलत ) निरर्थक साबित हुआ। अब ऐसे में जनता लाचार होकर कुछ नही कर पाती है । लाचार एवम वेवस क्षेत्र की भोली भाली जनता अपने को ठगा महसूस करती है और ऐसे जनप्रतिनिधि को अपना कीमती वोट देकर पछताती है।
आज लोटन सोहास मार्ग पर गड्ढा युक्त पूरी सड़क के बीचो बीच पौधरोपण कर विरोध प्रदर्शन किया गया,पूर्व विधायक विजय पासवान, के साथ सपा जिला मीडिया प्रभारी अब्दुल कलाम सिद्दीकी, श्रीमती इंद्रासना त्रिपाठी, शुभांगी भारत,जोखन चौधरी,सोनू यादव एवम सैकड़ो की तादात में कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।
प्रेस विज्ञप्ति:- समाजवादी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी द्वारा प्रेषित-
( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा..)