दिनांक 25.12.2020
थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
लोहटी इण्डोनेपाल बार्डर के पास से अभियुक्त के कब्जे से 4 बोरी यूरिया खाद व दो सायकिल बरामद कर कस्टम एक्ट की कार्यवाही करते हुए कस्टम कार्यालय बढ़नी मय माल के साथ भेजा गया
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-
आज दिनांक 25.12.2020 को राजेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ के नेतृत्व उ0.नि0. सूर्यप्रकाश सिंह मय टीम द्वारा तस्करी करने वाले दो व्यक्तियो को दो सायकिल पर 4 बोरी यूरिया खाद के साथ समय करीब 15.20 बजे लोहटी इण्डोनेपाल बार्डर के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध 11 कस्टम एक्ट की कार्यवाही करते हुए कस्टम कार्यालय बढ़नी मय माल के भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त गण-*
1. उमेश पुत्र रामबृक्ष सा. बासखोर थाना तौलिहवा जिला कपिलवस्तु नेपाल
2. पवन पुत्र हनुमान सा. बासखोर थाना तौलिहवा जिला कपिलवस्तु नेपाल
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
उ0.नि0. सूर्यप्रकाश सिंह चौकी प्रभारी कोटिया थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
हे0.का0. राम मिलन पासवान चौकी कोटिया थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
का0. राजू यादव चौकी कोटिया थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
*बरामदगी –*
अभियुक्त के कब्जे से 4 बोरी यूरिया खाद व दो सायकिल बरामद
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)