महराजगंज/फरेन्दा
दिनाँक-05-07-020
वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेन्दा के अधीक्षक डॉ0 हीरालाल के दिशानिर्देश में किया गया बृक्षारोपड़
एक पेड़ सौ पुत्र सामान आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा जनपद महराजगंज के अधीक्षक डॉ0 हीरा लाल के दिशा निर्देश में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण करते समय उनके साथ में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजनी सिंह, बीसीपीएम बबिता शर्मा,रामशरण गुप्ता एवँ स्काउट गाइड के बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
अधीक्षक डॉ0 हीरा लाल ने बताया कि एक पेड़ कई मनुष्यों,जानवरो को मुफ्त ऑक्सीजन देता है, प्रत्येक मनुष्य का ये कर्तव्य बनता है कि जहाँ भी खाली जमीन हो पेड़ लगाने लायक हो वहाँ जरूर वृक्षारोपण करे,आने वाले कल में यदि पेड़ की कमी हुई तो ऑक्सीजन की भी कमी होगी। जिससे पर्यावरण पर असर पड़ेगा।