Fri. Apr 4th, 2025

वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आयुर्वेद चिकित्सालय के फार्माशिस्ट शैलेन्द्र सिंहने किया बृक्षारोपण

ब्रेकिंग/ज्योतिजागिर बरेली
दिनांक–06-07-020

वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आयुर्वेद चिकित्सालय के फार्माशिस्ट शैलेन्द्र सिंहने किया बृक्षारोपणblank blank

एक पेड़ सौ पुत्र सामान, आज राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ज्योति जागिर बरेली में फार्माशिस्ट शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा वृक्षारोपण किया गया,शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि एक वृक्ष कई मनुष्यों का जीवन के साथ ऑक्सीजन देकर मनुष्यो का जीवन बचाता है,और पर्यावरण की रक्षा करने में भी मदद करता है। इसलिए हर व्यक्ति को कम से कम एक या दो बृक्ष जीवन में जरूर लगाना चाहिए। इसी क्रम में वहाँ पर ड्यूटी पर तैनात चौकीदार ओमप्रकाश ने भी वृक्षारोपण किया।

Related Post