महराजगंज/आनन्दनगर-फरेन्दा
दिनाँक-05-07-020
वन महोत्सव बृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत नगर अध्यक्ष राजेश जा जायसवाल ने किया बृक्षारोपण
वृक्ष पृथ्वी के आभूषण हैं—राजेंश जायसवाल नगर अध्यक्ष—
आनन्दनगर—महराजगंज—-वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आज नगरपँचायत आनन्दनगर के अध्यक्ष राजेश जयसवाल ने वृक्षारोपण किया।उसके पश्चात उन्होंने कहा कि वृक्ष पृथ्वी के आभूषण हैं इसलिए हम सबको वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए।एक एक वृक्ष हर व्यक्ति को लगाना चाहिए।पौधरोपण के साथ साथ पौधों का देखभाल भी जरूरी है, यही नहीं वृक्ष का आदि काल से महत्व है हर एक वृक्ष पर हर तरह के देवता निवास करते हैं।इसलिए अपने अगल बगल दो पौधे जरूर रोपना चाहिए।पौध रोपण से पर्यावरण संरक्षण होता हैं।पौधों से शुद्ध हवा और शुद्ध वातावरण मिलता है आज पौधों के अभाव में दिन प्रतिदिन पर्यावरण दूषित होता जा रहा है और पक्षियां पेड़ के अभाव में अपना घोंसला नहीं लगा पा रही हैं जिससे उनका कलरव हम तक सुनाई नहीं दे रहा है इसलिए जीवन में पौधों का विशेष महत्व है। इस दौरान अधिशासी अधिकारी अवधप्रकाश सिंह, नन्दू पासवान ,इसरावती,अशोक कुमार मनोज जयसवाल मोनू पाण्डेय सतीश गुप्ता, ध्रुव वर्मा राजकुमार व गौरीशंकर सहित अन्य कर्मचारी व सभासद मौजूद रहे।