Sun. Mar 30th, 2025

वन महोत्सव वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत आज ग्राम सभा भगवत नगर परसीया में किया गया वृक्षारोपण

महराजगंज-05-07-020

वन महोत्सव वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत आज ग्राम सभा भगवत नगर परसीया में किया गया वृक्षारोपणblank

महराजगंज–वन महोत्सव वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत आज ग्राम सभा भगवत नगर परसीया में वृक्षारोपण राम प्रकाश सिंह ने किया है। उसके पश्चात उन्होंने कहा है कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है।इसलिए शुद्ध हवा, और शुद्ध पर्यावरण के लिए हर व्यक्ति को एक पौधा लगाना चाहिए। इसी दौरान साथ में उपस्थित पूर्व नगर पंचायत आनंद नगर के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहा कि पौधरोपण जन जीवन सुरक्षित रखने की एक औषधि है।क्षेत्रीय नगर परसीया ग्राम प्रधान बवलू गुप्ता ने कहा कि बिना पेड पौधे के हमको स्वच्छ वायु और स्वच्छ वातावरण नहीं मिल सकता है। आयोजित कार्यक्रम में प्रधान बवलू गुप्ता के साथ गाँव के तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Related Post