*महराजगंज 15-06-2020*
*पनियरा महराजगंज*
*वन विभाग की वन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लकड़ी तस्करों को रंगे हाथ दबोचा- वन अधिनियम की धारा 26फारेस्ट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर भेजा जेल*
महराजगंज जिले के बांकी रेंज पनियरा के वन विभाग के कर्मियों ने दो जगहों पर छापेमारी कर तीन लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वहीं एक लकड़ी तस्कर वन कर्मियों को चकमा देकर भाग गया।
रेंजर महेश चन्द्र ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को शाम तीन बजे चन्द्रिका सिंह पुत्र रामजतन निवासी गोनहां के घर छापेमारी की गई जहां एक हाथ आरा, तीन बनी खिड़की,एक पीस चिरान,पचास किलो चिरान फर्री व एक वोटा सांखू की लकड़ी बरामद की गईं । लकड़ी व हाथ आरा सहित चन्द्रिका सिंह को गिरफतार कर रेंज परिसर लाया गया और वन अधिनियम की धारा 26फारेस्ट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर रविवार को जेल भेज दिया गया।
वहीं शनिवार की रात में मुखबिर की सूचना पर फारेस्टर सत्यप्रकाश चौरसिया के नेतृत्व में गस्त के दौरान महुअवां वीट में चार वोटा साखू की लकड़ी के साथ जनार्दन पुत्र रामबहादुर संदीप पुत्र भगवानदास निवासी महुअवां शुक्ल को लकड़ी सहित गिरफ्तार कर रेंज परिसर लाया गया वहीं मनोज पुत्र खदेरु अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। तीनों लकड़ी चोरों के खिलाफ रविवार को वन अधिनियम की धारा 26फारेस्ट एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार जनार्दन ,व संदीप को जेल भेज दिया गया वहीं मनोज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। गस्त के दौरान टीम में फारेस्टर सत्यप्रकाश चौरसिया, अजित पति त्रिपाठी,कोमोद तिवारी, सूर्यनाथ यादव,आदि लोग थे!