Fri. Mar 28th, 2025

वरिष्ठ चिकित्सक एवम संपादक ने साथ किया पौधरोपण

blank

सिद्धार्थनगर/दिनांक 08 जुलाई 2024

वरिष्ठ चिकित्सक एवम संपादक ने साथ किया पौधरोपण

आज जनपद सिद्धार्थनगर के विकासखंड जोगिया क्षेत्रांतर्गत ग्रामसभा पोखरभिटवा में पर्यावरण की रक्षा के लिए “मुहिम पेड़ लगाओ वातावरण बचाओ/तापमान घटाओ” के तहत आम और नीम का पेड़ ले जाकर सिद्धार्थनगर में पौधारोपण करते डॉ अभय पाण्डेय जनपद महराजगंज तहसील फरेंदा के साथ News17india के सम्पादक विजय कुमार मिश्रा एवं डॉ सी बी पाण्डेय ने मिलकर पौधरोपण किया।

इस अवसर पर डॉ सी बी पाण्डेय ने कहा कि एक पेड़ सौ पुत्र समान। इसीलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधों का पौधरोपण जरूर करना चाहिए। इससे धरती के बढ़ रहे लगातार तापमान से राहत मिलेगी,और प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन मिलेगा।

blank
blank
blank

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *